Awas Ki Pahli Kist Kaise Check Kare: 1.30 लाख रूपये वाली आवास की पहली किस्त कैसे चेक करें?

Awas Ki Pahli Kist Kaise Check Kare : प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा गरीब लोगों के लिए आवास योजना की पहली क़िस्त की Rs40000 राशि को जारी कर दिया गया है | अगर आपने भी पिछले वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अच्छी तरह से आवेदन किया है| और आप 130000 रुपए की राशि ग्रामीण आवास योजना से लेने के लिए योग्य है | तो आपका आधार से लिंक बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ही डीबीटी DBT के माध्यम से पैसे पक्का मकान के लिए भेजी जाएगी |

घर बैठे चेक करने के लिए Awas Ki Pahli Kist Kaise Check Kare जानना चाहते हैं | तो आपको 1.30 लाख रूपये वाली आवास की पहली किस्त कैसे चेक करें? , आवास की पहली किस्त कितनी आती है? , प्रधानमंत्री आवास योजना किसको मिलता है? , के बारे में पूरी जानकारी आपको बताई जाएगी। इसके लिए ध्यान से पढ़ें –

Awas Ki Pahli Kist Kaise Check Kare @rhreporting.nic.in – Overview

Scheme 
Awas Ki Pahli Kist Kaise Check Kare
Started By भारत सरकार
Beneficiary गरीब व्यक्ति के परिवार को मिलेगी
Benefits 1.3 लाख रुपए पात्र होने पर
Process ऑनलाइन एवं ऑफलाइन
Official Site rhreporting.nic.in

यह भी पढ़ें  –

Awas Ki Pahli Kist Kaise Check Kare 2025 (1.30 लाख रूपये वाली आवास की पहली किस्त कैसे चेक करें?)

अगर आपने भी पिछले साल आवास योजना की पक्का मकान के लिए आवेदन कर दिया है , तो Awas Ki Pahli Kist Kaise Check Kare 2025 (1.30 लाख रूपये वाली आवास की पहली किस्त कैसे चेक करें?) के बारे में जानना चाहते होंगे | आवास की पहली किस्त चेक करने के लिए नीचे बताएं प्रक्रिया से देखें –

STEP – 1

  • Awas Ki Pahli Kist Kaise Check Kare 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट – rhreporting.nic.in पर जाएँ
  • डायरेक्ट लिंक चेक करने के लिए – https://rhreporting.nic.in/

STEP – 2

Awas Ki Pahli Kist Kaise Check Kare 2025 (1.30 लाख रूपये वाली आवास की पहली किस्त कैसे चेक करें?)
Awas Ki Pahli Kist Kaise Check Kare 2025 (1.30 लाख रूपये वाली आवास की पहली किस्त कैसे चेक करें?)

 

  • Awas Ki Pahli Kist के लिए अपने राज्य का नाम को चयन करें
  • उसके बाद अपने जिला का चयन करें
  • उसके बाद अपना पंचायत एवं ग्रामीण का चयन करें
  • उसके बाद कैप्चा कोड को भरें
  • फिर सबमिट को करें

Awas Ki Pahli Kist की राशि भेजी गई है या नहीं लिस्ट में नाम देखें | अगर आपका बैंक आधार से लिंक होगा, तो ही आपके बैंक अकाउंट से लिंक को DBT के माध्यम से पैसे भेजी जाएगी |

अगर आपका आधार से लिंक नहीं है, तो आपका पैसा नहीं भेजा गया होगा |

अगर आपका आधार से लिंक है, तो अपने बैंक अकाउंट में जाकर भी चेक कर सकते हैं |

आवास की पहली किस्त कितनी आती है?

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण लोगों की पहली किस्त ₹40000 की राशि डीबीटी बैंक अकाउंट में दी जाती है | अगर आपका आधार से लिंक बैंक अकाउंट नहीं है तो पैसे नहीं भेजे जाएंगे |

आवास का पैसा कब आएगा 2025 में?

आवास का पैसा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 2025 में लाभार्थी व्यक्ति को अप्रैल माह के पहले सप्ताह से शुरू हो चुकी है | अब आने वाले दिनों में लगभग सभी लाभार्थी व्यक्ति जिनका लिस्ट में नाम है उनका आवास का पैसा बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगा |

Awas Ka Paisa Kisko Kisko Milega 2025 (प्रधानमंत्री आवास योजना किसको मिलता है?)

आवास का पैसा 2025 में लाभ लेने के लिए सरकार के द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं | आप नीचे बताए जा रहे नियम के अनुसार हैं तो आपको लाभ मिल सकता है लाभार्थी लिस्ट में –

  • अगर आप भारत के किसी भी राज्य का निवासी हैं और आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है तो आपको पक्का मकान लेने के लिए लाभार्थी लिस्ट में नाम जुड़ सकता है |
  • अगर आपने अभी से 20 वर्ष पहले तक किसी प्रकार का राज्य सरकार या भारत सरकार के द्वारा पक्का मकान के लाभ प्राप्त है तो अब आपको प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ नहीं मिलेगी |
  • लाभार्थी के परिवार में सिर्फ एक ही व्यक्ति को यह लाभ मिल सकता है
  • अगर आप ग्रामीण लाभार्थी हैं तो आपकी सालाना कमाई 180000 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए , अगर इससे ज्यादा है तो लाभ प्राप्त नहीं होगी
  • अगर आपका घर ग्रामीण क्षेत्र में है और आपका सरकारी नौकरी है तो आपको लाभ नहीं मिलेगी
  • अगर आप भारत सरकार को इनकम टैक्स के रूप में टैक्स चुके रहे हैं, तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना के कमाई राशि के नियम के बाहर है आपको पक्का मकान का लाभ नहीं मिलेगा |

ऊपर बताए गए जरूरी नियम पक्का मकान लेने के लिए मान्य है | आवेदन करने से पहले आपको इस नियम के बारे में जरूर जान लेना चाहिए | इसके बाद ही आवेदन करें जिससे आपका लाभार्थी लिस्ट में नाम आ सके |

Leave a comment