Pm Awas Yojana Urban Extended Amount 2025: शहरी आवास योजना के लिए बढ़ गई राशि, लाखों रुपए की लाभ के लिए अभी जाने

Pm Awas Yojana Urban Extended Amount 2025 : केंद्र सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा Pradhan Mantri Awas Yojana – Urban (प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी) का शुरूआत किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत सरकार की ये नई पहल लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। पहले जहां PMAY-Urban (PMAY-U) के माध्यम से लाभार्थी को 1.5 लाख रुपए तक की सहायता राशि दी जाती थी, अब उसे बढ़ाकर ₹2.5 लाख कर दिया गया है। इसका मतलब है। कि अब लाभार्थियों को ₹1 लाख अतिरिक्त मिलेंगे, जिससे घर बनाने में आर्थिक बोझ थोड़ा कम होगा।

अगर आप भी एक भारतीय नागरिक है, और आप चाहते हैं। फ्री में घर बनवाना, तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी फॉर्म का लाभ प्राप्त कर सकते हैंpm awas yojana urban online apply करने के लिए सभी आवेदक लाभार्थी के पास कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। pm awas yojana urban eligibility 2025 के लिए संपूर्ण जानकारी हम आपको विस्तार पूर्वक इस लेख में बताने जा रहे हैं। pm awas yojana urban 2025 online registration जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना ना भूले – 

Pm Awas Yojana Urban Extended Amount 2025 – Overview

Scheme 
Pm Awas Yojana Urban Extended Amount 2025
Started By मोदी जी सरकार
Beneficiary नगर निगम एवं शहरी क्षेत्र
Benefits 2.5 Lakhs रुपए का आर्थिक सहायता
Process ऑनलाइन एवं ऑफलाइन
Official Site pmaymis.gov.in
यह भी पढ़ें  – 

Pm Awas Yojana Urban 2025 (पीएम आवास योजना शहरी 2025) 

Pm Awas Yojana Urban Extended Amount 2025 / प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2025 के तहत केंद्र सरकार ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले बेघर या आवास-विहीन परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने के अपने मिशन को और मजबूती दी है। यह योजना “सभी के लिए आवास” (Housing for All) के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही है।

Pm awas yojana urban online registration 2025 के अंतर्गत लाभार्थी को पहले के मुकाबले ₹1,00,000 ज्यादा यानी कुल ₹2.5 लाख की राशि दी जा रही है, जिससे घर बनवाना और आसान हो गया है।

Pm Awas Yojana Urban Extended Amount (पीएम आवास योजना शहरी में बढ़ा हुआ राशि कितना है?) 

Pm Awas Yojana Urban Extended Amount 2025 / प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U) के तहत अब लाभार्थियों को पहले से अधिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है। पहले जहां ₹1.5 लाख की सहायता राशि दी जाती थी, अब इसे बढ़ाकर ₹2.5 लाख कर दिया गया है।

हालांकि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना Online Form के अंतर्गत 1 लाख रुपए प्रत्येक लाभार्थी को ज्यादा मिलेंगेइससे लाभार्थियों को घर बनाने में आर्थिक बोझ कम होगा।

Who is eligible for PM Awas Urban? (पीएम आवास शहरी के लिए आवश्यक पात्रता क्या-क्या है?) 

Pm Awas Yojana Urban Extended Amount 2025 का फायदा लेने के लिए आवेदक लाभार्थी के पास कुछ योग्यता होनी चाहिए, जो कि नीचे की तरफ से दिए गए, कुछ इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक लाभार्थी को भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक लाभार्थी का उम्र 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए।
  • आवेदक या उसके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर देश के किसी भी हिस्से में पक्का घर या प्लॉट नहीं होना चाहिए।
  • परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता (Income Tax Payer) नहीं होना चाहिए।
  • परिवार का कोई भी सदस्य केंद्र या राज्य सरकार की नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • परिवार के पास खुद की चार पहिया गाड़ी (कार आदि) नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक की पारिवारिक सालाना आय ₹3,00,000 या उससे कम होनी चाहिए (EWS श्रेणी के लिए)।

Who is not Eligible for PMAY Urban? (पीएम आवास शहरी के लिए अपात्रता) 

Pm Awas Yojana Urban Extended Amount 2025 / PM आवास योजना शहरी (PMAY-Urban) में अपात्रता की शर्तों पूरा करने के लिए नीचे की तरफ दिए गए, सभी बातों को ध्यान में रखें –

  • आवेदक या उसके परिवार के किसी सदस्य के पास भारत में कहीं भी पक्का मकान है।
  • परिवार की सालाना आय EWS/LIG/MIG श्रेणी से अधिक है।
  • यदि पहले किसी सरकारी आवास योजना का लाभ मिल चुका है।
  • पति-पत्नी में से दोनों को अलग-अलग आवेदन का लाभ नहीं मिलेगा, एक ही घर के लिए संयुक्त आवेदन कर सकते हैं।
  • केवल पति, पत्नी और अविवाहित बच्चे ही परिवार माने जाएंगे।
  • जिस कस्बे या शहर में परिवार रहता है, वह PMAY-Urban योजना के अंतर्गत कवर होना चाहिए।
  • अगर लाभार्थी के पास चार पहिया वाहन है, तो वह अपात्रता माने जाएंगे।

What are the documents required for PM Awas Yojana Urban? (पीएम आवास योजना शहरी के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है?) 

Pm Awas Yojana Urban Extended Amount 2025 / प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए आवेदन करने हेतु जरूरी दस्तावेजों नीचे की तरफ दिए गए, कुछ इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • भूमि संबंधित दस्तावेज
  • चालू मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Pm Awas Yojana Urban 2025 Online Apply (पीएम आवास योजना शहरी के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?) 

Pm Awas Yojana Urban Extended Amount 2025 यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जो कि निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज कुछ इस प्रकार से खुल जाएंगे –
Pm Awas Yojana Urban 2025 Online Apply (पीएम आवास योजना शहरी के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?) 
Pm Awas Yojana Urban 2025 Online Apply (पीएम आवास योजना शहरी के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?)
  • अब आपको Read More के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
  • अब आपके सामने फिर एक नया पेज खुल जाएगा –
Pm Awas Yojana Urban 2025 Online Apply (पीएम आवास योजना शहरी के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?)
Pm Awas Yojana Urban 2025 Online Apply (पीएम आवास योजना शहरी के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?)
  • इस पेज में आपको Apply for PMAY- 2.0 पर क्लिक करें ।
  • फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार से एक नया पेज खुल जाएगा  –
Pm Awas Yojana Urban 2025 Online Apply (पीएम आवास योजना शहरी के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?)
Pm Awas Yojana Urban 2025 Online Apply (पीएम आवास योजना शहरी के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?)
  • इस पेज में आपको Apply for PMAY- 2.0 के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज फिर खुल जाएगा –
Pm Awas Yojana Urban 2025 Online Apply (पीएम आवास योजना शहरी के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?)
Pm Awas Yojana Urban 2025 Online Apply (पीएम आवास योजना शहरी के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?)
  • इस पेज में आपको उपयोगकर्ता के लिए निर्देश पूरा करते हुए Click To Proceed पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने फिर एक पेज खुल जाएगा –
Pm Awas Yojana Urban 2025 Online Apply (पीएम आवास योजना शहरी के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?)
Pm Awas Yojana Urban 2025 Online Apply (पीएम आवास योजना शहरी के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?)
  • इस पेज में आपको पूरी जानकारी को पूरा करते हुए Proceed पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा –
Pm Awas Yojana Urban 2025 Online Apply (पीएम आवास योजना शहरी के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?)
Pm Awas Yojana Urban 2025 Online Apply (पीएम आवास योजना शहरी के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?)
  • अपनी स्थिति सेलेक्ट कर Check Eligibility पर क्लिक करें।
  • अगर योग्य हैं, तो आगे का फॉर्म भरें।
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP वेरीफाई करें।
  • सभी जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • सबमिट Submit पर क्लिक करें और फॉर्म का प्रिंट आउट लें।

इस तरह से आप ऊपर की तरफ दिए गए, सभी प्रक्रियाओं को फॉलो करने के बाद ही आप लाभ को प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपको ऊपर बताए गए प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी हुई जानकारी के बारे में संतुष्टि मिली है | तो आप हमारे द्वारा बताए गए दूसरी भी नए-नए अपडेट से जुड़ी हुई आवश्यक जानकारी को जान सकते हैं | जिससे भारत सरकार से जुड़ी हुई नए-नए लाभ को आप जल्दी से जल्दी आवेदन करके प्राप्त कर सकें | और अगर आप चाहे तो अपने परिवार या दोस्त के साथ भी जानकारी को शेयर कर सकते हैं | हमारी जानकारी को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |

Leave a comment