Pm Awas Yojana Urban 2.0 Eligibility Criteria In Hindi: पात्रता में बदलाव शहरी आवास योजना 2.0 के लिए , जाने अब किसको किसको मिलेगी?

Pm Awas Yojana Urban 2.0 Eligibility Criteria In Hindi : पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के लिए भारत सरकार ने अपने नियमों में बहुत ही ज्यादा बदलाव किया है | अब अधिक आय कमाने वाले व्यक्ति को भी, भारत सरकार के नियम के अंतर्गत आता है, तो उसे भी पक्का मकान बनाने के लिए सरकार सहायता देगी | भारत सरकार ₹300000 से 18 लाख रुपए सालाना तक की कमाई करने वाले व्यक्ति को भी पक्का मकान देने के लिए शहरी क्षेत्र में नियम बनाया गया है | अगर आप अपने लिए पूरी फायदा लेना चाहते हैं, तो ऑफिशल वेबसाइट की मदद से पा सकते हैं |

घर बैठे Pm Awas Yojana Urban 2.0 Eligibility Criteria के बारे में जानने के लिए , आपको हमारे द्वारा इस लेख को पढ़ना चाहिए | आपकी की मदद के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लिए जानकारी बताई जा रही है | Pm Awas Yojana Urban 2.0 Required Documents , How Do I Check My PMAY Eligibility? के बारे में पूरी जानकारी नीचे तक ध्यान से पढ़ें –

Pm Awas Yojana Urban 2.0 Eligibility Criteria In Hindi – Overview

क्रमांक श्रेणी विवरण
1 लाभार्थी परिवार EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)
2 पात्र आय श्रेणियाँ ₹3 लाख से ₹18 लाख
3 स्वामित्व स्थिति परिवार के किसी सदस्य के नाम भारत में पक्का घर नहीं होना चाहिए
4 सरकारी योजना लाभ पहले किसी भी सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं लिया होना चाहिए
5 महिला स्वामित्व EWS और LIG श्रेणी में महिला के नाम या संयुक्त स्वामित्व अनिवार्य
6 निवास प्रमाण शहरी क्षेत्र में निवास का प्रमाण होना अनिवार्य
7 अनिवार्य दस्तावेज़ आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो
8 आवेदन वेबसाइट PMAY-U

यह भी पढ़ें  –

Pm Awas Yojana Urban 2.0 Eligibility Criteria In Hindi (पीएम आवास योजना शहरी 2.0 पात्रता)

Pm Awas Yojana Urban 2.0 Eligibility Criteria In Hindi (पीएम आवास योजना शहरी 2.0) के लिए आवश्यक पात्रता लाभ पाने के लिए –

  • जिनके पास पहले से खुद का पक्का घर नहीं है।
  • जो पहले किसी सरकारी हाउसिंग स्कीम का फायदा नहीं ले चुके हैं।
  • शहरी क्षेत्र में सालाना कमाई 3 लाख से लेकर 18 लाख के बीच में होनी चाहिए
  • शहरी क्षेत्र में अगर परिवार के व्यक्ति का एक भी पक्का मकान है तो लाभ नहीं मिलेगी
  • पति-पत्नी में से किसी का भी अगर किसी फ्लैट में मालिकाना हक है, तो वह भी पक्का मकान नहीं मिलेगी
  • अगर परिवार के व्यक्ति पहले से शहरी क्षेत्र में सरकारी लाभ के अंतर्गत पक्का मकान ले चुका है तो नहीं मिलेगी
  • राज्य सरकार या भारत सरकार के अंतर्गत अभी से 20 साल पहले तक पक्का मकान मिला है तो भी नहीं मिलेगी
  • आवेदन करने वाला भारत का ही मुख्य निवासी होना चाहिए
  • शहरी क्षेत्र में पक्का मकान लेने के लिए फ्लैट के रूप में सरकार 35 लाख के घर तक की खरीद पर सब्सिडी दे रही है
  • अगर किसी व्यक्ति का घर शहरी क्षेत्र नगर निगम क्षेत्र में है, और उनकी कमाई सरकार के बताएं नियम के अनुसार है तो उनको पक्का मकान के लिए 2.5 लाख रुपये मिलेगी

Pm Awas Yojana Urban 2.0 Required Documents (पीएम आवास योजना शहरी 2.0 जरूरी दस्तावेज)

पीएम आवास योजना में आवेदन करके लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना चाहिए –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • स्थानीय प्रमाण पत्र
  • सालाना कमाई का प्रूफ
  • आधार लिंक बैंक अकाउंट
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • पक्का घर बनाने के लिए जगह

How Do I Check My PMAY Eligibility? (पीएम आवास योजना 2.0 में पात्रता कैसे जांचे)

पीएम आवास योजना 2.0 में पात्रता जांचने के लिए –

STEP – 1

  • https://pmay-urban.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं
  • अप्लाई PMAY-U 2.0 के ऊपर क्लिक करें
  • आवश्यक निर्देश इंस्ट्रक्शन को पढ़ते जाएं
  • अंत में नीचे बताएं पेज पर पहुंच जाएंगे

STEP – 2

How Do I Check My PMAY Eligibility? (पीएम आवास योजना 2.0 में पात्रता कैसे जांचे)
How Do I Check My PMAY Eligibility? (पीएम आवास योजना 2.0 में पात्रता कैसे जांचे)
  • Select State/UT of Construction Site (BLC)/ AHP Project / Property (ISS) for
    which PMAY 2.0 is being applied ऊपर क्लिक करें
  • Household Annual Income (Rs.) को भरें
  • Have you availed benefit under any Housing scheme of central/state government in past 20 years? का चयन करें
  • EligiblityCheck ऊपर क्लिक करें

इस तरह से Pm Awas Yojana Urban 2.0 Eligibility Criteria चेक कर सकते हैं |

Leave a comment